कौन है वह ठग और जश्नजीवी जिसे पहलगाम में मिली विशेष सुरक्षा, अखिलेश यादव ने पूछे चार सवाल
पहलगाम हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से चार सवाल पूछे हैं। अखिलेश ने एक ठग को कश्मीर में मिली सुरक्षा पर घेरा है। इसके साथ ही एक सांसद को जश्नजीवी भाजपाई कहकर उसके निजी कार्यक्रम में वीआईपी सुरक्षा पर सवाल उठाया है।

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र सरकार से चार चुभते हुए सवाल पूछ लिए। अखिलेश ने पहलगाम के पर्यटक के हवाले से पूछा कि खतरों के बीच मेरी रक्षा करने वाला कोई वहां क्यों नहीं था? एक ठग को कश्मीर में मिली चाक चौबंद सुरक्षा और जश्नजीवी भाजपाई शब्द का इस्तेमाल करते हुए पूछा कि उसके लिए पहलगाम में ही हजारों सुरक्षाकर्मियों के घेरे में कैसे निजी कार्यक्रम किया गया। हालांकि अखिलेश ने ठग और जश्नजीवी भाजपाई का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा साफ था। अखिलेश का निशाना गुजरात के एक ठग और बीजेपी के सांसद की तरफ था। आइए जानते हैं कौन है गुजरात का वह ठग और भाजपा के सांसद। क्या है दोनों का पहलगाम से संबंध और पूरा मामला। पहले जानते हैं अखिलेश यादव ने क्या-क्या सवाल किए हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पूछता है पहलगाम का पर्यटक: ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करने वाला कोई वहां क्यों नहीं था? अखिलेश ने पूछा कि कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चारों तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं? इसी से जु़ड़ा अगला सवाल पूछा कि कोई भी कुछ बनकर इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा कैसे पा सकता है? क्या पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं होती है?
चौथे सवाल में सीधे भाजपा को निशाने पर लेते हुए पूछा कि ’जश्नजीवी भाजपाई’ जब यहां (पहलगाम में) विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिये जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायलय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं? अखिलेश ने कहा कि ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’।
कौन है ठग
अखिलेश ने जिस ठग को सुरक्षा व्यवस्था देने पर सवाल उठाया है उसका नाम किरण पटेल है। गुजरात का रहने वाले किरण पटेल ने फर्जी तरीके से खुद को केंद्र सरकार को अतिरिक्त सचिव और पीएमओ का अधिकारी बताकर जेड प्लस सुरक्षा हासिल की थी। कई दिनों तक जम्मू कश्मीर के पांच सितारा होटलों में रहा। वह दो बार कश्मीर गया और पीएमओ का अधिकारी बनकर काफी सुरक्षा ली। यहां तक कि बार्डर के इलाकों का दौरा भी किया। पटेल ने दावा किया था कि उसे दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने के लिए सरकार ने भेजा है।
उसने कश्मीर के अपने पहले दौरे पर पुलिस-प्रशासन के बीच अपना परिचय पीएमओ के अधिकारी के तौर पर दिया था। उसका सोशल मीडिया पर वैरिफाईड अकाउंट था और हजारों फॉलोवर्स के साथ गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला जैसे लोग उन्हें फॉलो करते थे। पीएमओ के इस कथित अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के दूधपथरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। काफी समय बाद में किसी तरह भेद खुला तो गिरफ्तार किया गया था।
कौन है 'जश्नजीवी भाजपाई’
अखिलेश ने अपने चौथे सवाल में जिसे जश्नजीवी भाजपाई बताया है, असल में वह भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर हैं। निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों अपनी शादी की सालगिरह पहलगाम में ही मनाई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान ढाई सौ से ज्यादा वीवीआईपी का वहां जमावड़ा हुआ था। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।