स्कूल बस ड्राइवर की पिटाई में युवक पर मुकदमा
Lucknow News - मोहनलालगंज में मंगलवार को स्कूल बस के ड्राइवर और खलासी पर बाइक सवार ने हमला किया। ड्राइवर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहे थे, तभी बाइक ने बस को टक्कर से बचाने की कोशिश की। इस घटना में 35 बच्चे बस...

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज गार्डन सिटी मोड़ के पास मंगलवार को स्कूल बस ड्राइवर के साथ युवक ने मारपीट की थी। इस मामले में बस संचालक ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बस संचालक सर्वेश कुमार पटेल के मुताबिक मंगलवार को ड्राइवर रेहान और खलासी नीरज पटेल बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहे थे। गार्डन सिटी गेट के पास बाइक की बस से टक्कर होने से बची थी। इसके बाद बाइक सवार अभिनव सिंह ने ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। बीच बचाव करने पर खलासी नीरज पटेल को भी पीटा था। वारदात के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे।
जो अभिनव की हरकत से सहम गए। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।