Four Youths Injured in Head-On Motorcycle Collision in Chausa चौसा-चुन्नी मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFour Youths Injured in Head-On Motorcycle Collision in Chausa

चौसा-चुन्नी मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी

चौसा-चुन्नी मार्ग पर मंगलवार रात को एक सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना पूर्वी गुमटी के पास दो बाइकों के बीच टक्कर के कारण हुई। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 30 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
चौसा-चुन्नी मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी

चौसा, एक संवाददाता। चौसा-चुन्नी मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास मंगलवार की रात एक सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चौसा-चुन्नी मार्ग पर पूर्वी गुमटी और नहर के बीच मंगलवार की रात में दो बाईक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि घायलों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन गुप्ता, सिंटू सिंह और अजीत कुमार किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान यह घटना घटित हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।