Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Ratings Predicts Agricultural Growth Boost in 2025 Due to Favorable Monsoon
मानसून का पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा
नई दिल्ली। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का कहना है कि 2025 में मानसून सामान्य से बेहतर रहने से कृषि क्षेत्र की वृद्धि होगी। इससे भारत को आर्थिक स्थिरता और शुल्कों के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने में मदद...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 04:09 PM

नई दिल्ली। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बुधवार को कहा कि 2025 में मानसून के सामान्य से थोड़ा बेहतर रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान से कृषि क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। इससे मौद्रिक स्थिति में सहजता के साथ ही भारत को जवाबी शुल्कों के प्रतिकूल प्रभाव का सामना करने में मदद मिलेगी। ऐसे में भारत एक और साल लगभग चार प्रतिशत की कृषि वृद्धि दर्ज कर सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि पूरे देश में मानसून की बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 105 प्रतिशत रहेगी। इसमें पांच प्रतिशत के घट-बढ़ की गुंजाइश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।