Burglary in Hayat Colony Family Loses Cash and Jewelry Worth 15 000 घर से हजारों की नकदी और आभूषण चुराए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBurglary in Hayat Colony Family Loses Cash and Jewelry Worth 15 000

घर से हजारों की नकदी और आभूषण चुराए

लोनी के हयात कालोनी में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 15 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। जब उन्होंने घर लौटकर देखा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 30 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
घर से हजारों की नकदी और आभूषण चुराए

लोनी। थाना अंकुर विहार स्थित हयात कालोनी में दो दिन पूर्व चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 15 हजार की नकदी व सोने, चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय पीड़ित परिवार समेत रिश्तेदारी में गया हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। हयात एनक्लेव कालोनी निवासी नितेश कुमार ने बताया कि वह दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करते है।करीब 15 वर्षों से परिवार समेत ग्रोथ इंडिया बिल्डिंग की पहली मंजिल स्थित मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है। वह शनिवार को परिवार समेत अपनी ससुराल रिश्तेदारी में गए थे। आरोप है कि सोमवार रात करीब 12 बजे जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामन अस्त व्यस्त पड़ा था। बेडरूम में रखी अलमारी के लाकर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर घर से 15 हजार की नकदी, कागजात, एक मोबाइल और सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, कान के झुमके, नाक की लॉग, हीरे कही अंगूठी समेत चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि देर रात घर से खटपट की आवाजें आ रही थी। उन्होंने सोचा कि संभवत आप लोग लौट आए है इसीलिए बाहर नहीं आए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।