Effective treatment of sports injuries knees shoulders and joints is easily possible Dr Arvind Prasad Gupta स्पोर्ट्स इंजरी, घुटनों, कंधों व जोड़ों का प्रभावी इलाज सरलतापूर्वक सम्भव: डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Effective treatment of sports injuries knees shoulders and joints is easily possible Dr Arvind Prasad Gupta

स्पोर्ट्स इंजरी, घुटनों, कंधों व जोड़ों का प्रभावी इलाज सरलतापूर्वक सम्भव: डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता

डॉक्टर अरविंद प्रसाद गुप्ता हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों से परेशान मरीजों का ऑर्थोस्कोपी की सहायता से इलाज कर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं।

Brand PostWed, 30 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स इंजरी, घुटनों, कंधों व जोड़ों का प्रभावी इलाज सरलतापूर्वक सम्भव: डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता

हमारे समाज में डॉक्टरों को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। उन्हें भगवान तुल्य माना गया है। डॉक्टर अपनी विशेषज्ञता के आधार पर मरीज का उपचार करते हैं और उन्हें बेहतर जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं। ऐसे ही कुशल और अनुभवी चिकित्सकों में से एक डॉक्टर हैं मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता। अपने अनुभव और कार्य कौशल के बल पर डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता ने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व असंख्य मरीजों का अत्याधुनिक व प्रभावी इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया है। ऐसे में डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता असल मायने में बिहार का गौरव हैं। सम्पूर्ण बिहार को अपने लाल डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता पर

नाज है।

बिहार ने हमें समय-समय पर ऐसे-ऐसे रत्न दिए हैं जिन्होंने सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन किया है। ऐसे ही रत्न हैं बिहार के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता। डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों से परेशान मरीजों का ऑर्थोस्कोपी की सहायता से इलाज कर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं। ऑर्थोस्कोपी की मदद से घुटनों व कंधे का सरल इलाज करने में डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता को महारत हासिल है।

विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध

डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता पटना में कार्यरत चर्चित आर्थोपेडिक सर्जन हैं। स्पोट्र्स इंजरी, आर्थोस्कोपी और आर्थोपलास्टी में सुपर स्पेशियलिटी इलाज इनकी पहचान है। डॉ. अरविंद ने 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव लौकही, मधुबनी से ही की। 12वीं की पढ़ाई मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा से की। इन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, बीएचयू, वाराणसी से 2005 में एमबीबीएस और 2009 में यहीं से आर्थोपेडिक में मास्टर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, नई दिल्ली में भी इन्होंने सेवा दी है। इसके बाद जर्मनी जाकर आर्थोप्लास्टी और आर्थोस्कोपी में फेलोशिप ट्रेनिंग की है।

जर्मनी से लौट कर भारत में कामनवेल्थ गेम के समय स्पोट्र्स इंजरी का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में यह कार्य कर चुके हैं। इन्होंने कैलोफॉर्निया मेडिकल सेंटर से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोस्कोपी में भी प्रशिक्षण लिया।

वर्तमान में डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता वर्ष 2013 से पारस हॉस्पिटल से जुड़े हुए हैं। स्पोर्टस इंजरी व आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में वह यहां आए हर मरीज का सफल इलाज करते हैं।

लिगामेंट ज्वाइंट व आर्थराइटिस क्लीनिक

डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता ने लोगों की लिगामेंट और जोड़ों से संबंधित परेशानियों को देखते हुए एक क्लीनिक की भी स्थापना की है -लिगामेंट ज्वाइंट व आर्थराइटिस क्लीनिक। यह क्लीनिक पूरी तरह से लिगामेंट और जोड़ों से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए समर्पित है। इस क्लीनिक में जोड़ों से संबंधित हर तरीके की समस्या को दूर किया जाता है। विशेष रूप से हड्डियों का टेढ़ापन, जोड़ों का घिस जाना आदि जिसका इलाज आस्टीयोटोमी, घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण आदि द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता है। संपूर्ण इलाज हेतु यहां योग्य फिजियोथेरेपिस्ट की टीम मौजूद है।

जोड़ों का दर्द हो तो समय रहते चिकित्सक से मिलें:डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता

डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि पहले जोड़ों का दर्द सिर्फ बुजुर्गों में देखने को मिलती था, लेकिन आज के समय में यह दर्द हर उम्र के लोगों को हो रहा है।

जोड़ों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- गठिया, हड्डियों की कमजोरी, गलत तरीके से बैठना, खींचाव, चोट इत्यादि। इसलिए जोड़ों के दर्द को किसी भी सूरत में नजरअंदाज न करें और समय रहते इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

image

ऑर्थोस्कोपी सर्जरी में माहिर हैं डॉ. अरविंद

डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता को ऑर्थोस्कोपी सर्जरी में महारत हासिल है। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी उपचार किया है। डॉ. अरविंद हड्डियों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का न सिर्फ आधुनिक तकनीक से इलाज करते हैं, बल्कि सर्जरी के बाद मरीजों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखते हैं। ऑर्थोस्कोपी सर्जरी के बाद कुछ केस में जोड़ों में जकड़न, दर्द, मानसिक अवसाद आदि समस्याएं आती हैं। इसके लिए डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता के क्लीनिक पर फिजियोथेरेपी सहित साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग आदि की भी सुविधाएं हैं।

आज डॉ. अरविंद को इस बात बहुत खशी मिलती है कि उन्होंने कई खिलाड़ियों का खेल का करियर बचा लिया और साथ ही कई वृद्धों को भी जोड़ो की समस्या से निजात दिलाया है।

माता पिता से मिली जीवन की सीख

डॉ. अरविंद के जीवन में उनके माता-पिता की बहुत अहम भूमिका है। उन्होंने अपने जीवन कड़ी मेहनत और समय का पाबंद होना अपने माता-पिता से ही सीखा है। उनकी माता जी एक गृहिणी थी, लेकिन समय की बहुत पाबंद थीं। ठीक ऐसे ही किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से करने की कला उन्हें उनके पिता जी से मिली है।

पत्नी का मिलता है भरपूर सहयोग

वर्ष 2009 में डॉ. अरविंद की शादी अमृता गुप्ता से हुई। डॉक्टर साहब की पत्नी ने उनका भरपूर सहयोग किया। तमाम व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर डॉ. अरविंद परिवार को भी समय देते हैं। साथ ही उनकी पत्नी भी सहयोगी प्रवृत्ति वाली हैं। डॉक्टर अरविंद को हर कार्य में सहयोग देती हैं। ऐसे मे डॉक्टर अरविंद का पारिवारिक जीवन सुकून भरा है।

समाज सेवा में अग्रणी

एक डॉक्टर होना अपने आप में बहुत बड़ी समाज सेवा है। डॉ. अरविंद भी एक कुशल व अनुभवी चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर साहब समाज सेवा भी करते हैं। अगर कोई मरीज आर्थिक रूप से असमर्थ है तो उनका बेहद किफायती दर पर इलाज करते हैं। वह समाज सेवा के लिए कई तरह के गुप्त दान भी देते हैं।

कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया सफल उपचार

* अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विशाल व सुगंधा इनसे लिगामेंट का इलाज करा चुके है और खेल के मैदान में अपना जौहर दिखा रहे है।

* लॉन टेनिस खिलाड़ी प्रशंसा, दो साल पहले घुटने के लिगामेंट के इलाज के लिये आई थी। डॉ. अरविंद ने उनका आर्थोस्कोपिक लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन किया था। 8 महीने बाद प्रसंशा ने दोबारा खेलना शुरू किया।

* पटना की मुस्कान सिंह जो यूएस में भारत की तरफ से बास्केटबॉल को रिप्रजेंट कर चुकी है उनका इलाज भी डॉ. अरविंद ने किया है।

* शिवानी घुटने की चोट से ग्रसित थी। कई जगह इलाज से फायदा नहीं हुआ। लिगामेंट ज्वाइंट क्लीनिक के डॉ. अरविंद प्रसाद से मिली। उन्होने शिवानी का इलाज किया। अब वह बिहार जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही है।

संक्षिप्त जीवन परिचय

नाम : डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता

पिता : विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता

माता : प्रमिला गुप्ता

पत्नी : अमृता गुप्ता

बेटा : अर्णव गुप्ता

बेटी : एंजल गुप्ता

ऑर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ

डायरेक्टर, लिगामेट ज्वाइंट एंड ऑर्थराइटिस

क्लीनिक, जगदेव पथ, पटना

चीफ कंस्ल्टेंट (ऑर्थोपेडिक्स)

पारस हॉस्पीटल, पटना

image

उपलब्धि :

* ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड

ऑर्थोस्कोपी फेलो (जर्मनी)

* नी एंड शोल्डर फेलो (यूएसए)

* ऑर्थोस्कोपी फेलो

(साउथ अफ्रीका)

* जेआरए फेलोशिप

(कैलिफोर्निया)

* एमबीबीएस (बीएचयू)

* एमएस ऑर्थोपेडिक (बीएचयू)

* एमआरसीएस (यूके)

* डीआईपीएसआईसी ओटी

(बेल्जियम)

* एल्कस सीनियर रेसिडेंट

(सफदरगंज हॉस्पीटल, नई दिल्ली)

किसी भी तरह की लचक, पैरों का टेढ़ापन है या जोड़ों में दर्द है तो तो उसे अनदेखा न करें और समय रहते इलाज करवाएं। देश के उन युवा जो इस क्षेत्र में आना चाहते हैं, उनसे मेरा यही कहना है कि कुछ अच्छा करने के लिए आप कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पढ़ाई करें और अच्छी नियत के संग आगे बढ़ें । सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।

- डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता

पता: 915, पिलर नं.-11

जगदेव पथ मोड़, बेली रोड, पटना।

संपर्क: 8298253880 /

7903210557 /6200549779

(अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति / संस्थान की है)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।