LUCC Victims Protest for Refunds on Badri-Nath Highway एलयूसीसी पीड़ितों ने कीर्तिनगर-श्रीनगर मोटर पुल पर दिया धरना , Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsLUCC Victims Protest for Refunds on Badri-Nath Highway

एलयूसीसी पीड़ितों ने कीर्तिनगर-श्रीनगर मोटर पुल पर दिया धरना

एलयूसीसी पीड़ित उपभोक्ताओं ने कीर्तिनगर-श्रीनगर मोटर पुल पर जमापूंजी की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सांकेतिक धरना देकर अपनी बात रखी, जबकि पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखी। आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 30 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
एलयूसीसी पीड़ितों ने कीर्तिनगर-श्रीनगर मोटर पुल पर दिया धरना

एलयूसीसी पीड़ित उपभोक्ताओं ने बुधवार को बदरीनाथ राजमार्ग के कीर्तिनगर-श्रीनगर मोटर पुल पर जमापूंजी को वापिस किये जाने की मांग पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने जहां सांकेतिक धरना दिया वहीं यातायात व्यवस्था को बनाते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर आवाजाही सुचारू करने में जुटा रहा। कीर्तिनगर प्रशासन ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं पुल पर सांकेतिक धरने पर डटी रही। आंदोलन का नेतृत्व कर रही सरस्वती देवी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही चारधाम यात्रा शुरू होने के दिन प्रदर्शन की बात कही थी। कहा कि वह श्रीनगर की ओर से कीर्तिनगर की ओर शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन के लिए जा रही थी। उन्हें कीर्तिनगर में सांकेतिक धरना और तहसील प्रशासन को ज्ञापन देना था,लेकिन कीर्तिनगर पुलिस ने उन्हें आगे आने से रोक दिया। इसके बाद वह मजबूरन मोटर पुल के एक छोर पर पीड़ित महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गई। करीब डेढ़ घंटे तक मोटर पुल पर बैठ प्रदर्शन करने के बाद महिलाओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके बाद महिलायें धरना समाप्त कर वापस लौटी। इस दौरान कीर्तिनगर व श्रीनगर पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। प्रदर्शन करने वालों में सुमन गोस्वामी प्रीति,उर्मिला देवी, मीना, बबीता, पूनम, बीना रावत, दिव्या आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।