स्वास्थ्य मंत्री ने एक्सरे टेक्नीशियन को सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, देहरादून, मुख्य संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री डॉ

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को डांडा लखौंड स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के लिए चयनित एक्सरे टैक्नीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि विभाग को नए एक्सरे टेक्नीशयन मिलने से अस्पतालों में जांच की सुविधा में इजाफा होगा। डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन सालों में स्वास्थ्य विभाग के हर संवर्ग में युवाओं को नौकरी दी है और इसका एकमात्र मकसद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। डॉ धन सिंह ने कहा कि बिना डॉक्टर, नर्स, टैक्नीशियन व अन्य संवर्ग के अस्पताल अच्छा रिजल्ट नहीं दे सकते। ऐसे में सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य विभाग में खाली चल रहे पदों को भरने की रखी गई।
उन्होंने कहा कि अभी तक विभाग में 12 हजार से अधिक युवाओं को स्थाई नियुक्ति दी जा चुकी है और अभी भी यह सिलसिला जारी है। विदित है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों के लिए चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से 34 एक्सरे टेक्नीशियन का चयन किया गया था जिन्हें अब नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सभी की नियुक्ति राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में की जाएगी और इससे दूर दराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव नियुक्त एक्सरे टेक्नीशियन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा, निदेशक डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. नरेश नपल्च्याल के अलावा कई डॉक्टर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।