भारत में धूम मचाने आ रहा सैमसंग के नए TV, रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगा ₹5000 का डिस्काउंट samsung vision ai powered tv registration begins in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung vision ai powered tv registration begins in india

भारत में धूम मचाने आ रहा सैमसंग के नए TV, रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगा ₹5000 का डिस्काउंट

सैमसंग ने इस साल जनवरी में CES 2025 में पहली बार अपने Vision AI-पावर्ड स्मार्ट टीवी पेश किए थे। उस समय, लाइनअप में कंपनी के Neo QLED, QLED, OLED और The Frame TV शामिल थे। अब, लगभग चार महीने बाद, कंपनी लाइनअप से Neo QLED, QLED, OLED T को भारत में ला रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग ने इस साल जनवरी में CES 2025 में पहली बार अपने Vision AI-पावर्ड स्मार्ट टीवी पेश किए थे। उस समय, लाइनअप में कंपनी के Neo QLED, QLED, OLED और The Frame TV शामिल थे। अब, लगभग चार महीने बाद, कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही लाइनअप से नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी को भारत में ला रही है। कंपनी ने भारत में इनके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की भी घोषणा की है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

भारत में धूम मचाने आ रहा सैमसंग के नए TV, रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगा ₹5000 का डिस्काउंट

भारत में सैमसंग विजन एआई पावर्ड टीवी के रजिस्ट्रेशन शुरू:

सैमसंग ने आज घोषणा की कि उसने भारत में विजन एआई पावर्ड नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि रजिस्ट्रेशन करने वाले संभावित खरीदारों को स्मार्ट टीवी की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी।

इसके अलावा, कंपनी इच्छुक खरीदारों को कई लॉन्च ऑफर्स भी देगी। इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई, पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट्स और अर्ली डिलीवरी ऑप्शन शामिल हैं। ये ऑफर उन संभावित खरीदारों के लिए उपलब्ध हैं जो भारत में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन अपकमिंग स्मार्ट टीवी को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं।

ये भी पढ़ें:एक चार्ज में पूरे 3 महीने चलेगा नया किंडल डिवाइस, इसमें 7 इंच स्क्रीन, 16GB रैम
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होंगे टीवी

जहां तक ​​उपलब्धता की बात है, उम्मीद है कि सैमसंग अगले महीने की शुरुआत में भारत में अपने विजन एआई-पावर्ड नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी लॉन्च करेगी।

सैमसंग के विजन AI-पावर्ड टीवी के लिए कैसे रजिस्टर करें

भारत में सैमसंग के विजन AI-पावर्ड टीवी की अपकमिंग रेंज खरीदने के लिए इच्छुक खरीदार इस तरह रजिस्टर कर सकते हैं:

स्टेप 1: सैमसंग की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: कंपनी के अपकमिंग टीवी के बैनर पर दिखाई देने वाले रजिस्टर नाउ बटन पर टैप करें।

स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल पता जैसी जानकारी भरें।

स्टेप 4: फिर स्मार्ट टीवी के साइज और मॉडल और खरीद की अपेक्षित टाइमलाइन के बारे में सवालों के जवाब चुनें।

स्टेप 5: इस ऑफर के लिए सैमसंग के नियम और शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर टैप करें।

इच्छुक खरीदार रजिस्टर हो जाने के बाद, उन्हें एक कूपन कोड मिलेगा, जिसका उपयोग वे 7 मई को और उसके बाद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी के ऑफिशियल शॉपिंग ऐप के माध्यम से नया सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदते समय छूट और अन्य ऑफर का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।