Major Traffic Jam in Chhania Due to Ongoing Construction and Negligence गड्ढा बना मुसीबत, जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे लोग, लगा जाम, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMajor Traffic Jam in Chhania Due to Ongoing Construction and Negligence

गड्ढा बना मुसीबत, जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे लोग, लगा जाम

Chandauli News - चहनियां कस्बे में फोर लेन सड़क का निर्माण जारी है, जिसके चलते बलुआ-वाराणासी मार्ग पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे चौराहे पर भीषण जाम लग गया है, जिससे लोग घंटों फंसे रहे। कार्यदायी संस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
गड्ढा बना मुसीबत, जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे लोग, लगा जाम

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चहनियां कस्बे में फोर लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। चौराहे पर बलुआ-वाराणासी मार्ग पर नाला निर्माण के लिए करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर पंद्रह दिनों से छोड़ दिया गया है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। वहीं बुधवार की सुबह गड्ढे की वजह से भीषण जाम लग गया। जिससे लोग घंटो जाम में फंसे रहे। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से कस्बावासियों, दुकानदारों और राहगीरों में काफी आक्रोश है।

चंदौली से सकलडीहा कस्बा होते हुए चहनिया से सैदपुर घाट तिरगांवा तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था की सुस्त चाल से विगत पंद्रह दिनों से सुबह से देर रात तक जाम लग रहा है। नाला निर्माण की धीमी गति से स्कूली बच्चों से लेकर मरीज और आम जनता को घण्टो जाम में परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को भी चहनियां चौराहे वाराणसी, सैदपुर, धानापुर, सकलडीहा और पीडीडीयू नगर मार्ग पर भीषण जाम लग गया। कड़ी धूप में जाम छुड़ाने पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। कस्बावासियों का कहना है कि चहनियां चौराहे पर बलुआ और धानापुर मार्ग पर पास में दो जगहों पर नाली निर्माण के लिए गढ्ढा खोद कर छोड़ा गया है। चंदौली से वाराणसी, गाजीपुर, जमानिया और बिहार तक के वाहनों के आवागमन में काफी व्यस्त चौराहा है। शादी व्याह के सीजन में वाहनों का भी काफी दबाव है। कस्बावासियों का कहना है कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से वाराणसी और धानापुर मार्ग पर चौराहे पर गढ्ढा खोद दिया गया है लेकिन इसे बनाया नहीं जा रहा है। इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।