सहरसा: संवेदक द्वारा स्कूलों को नहीं दी जाती गुणवत्तापूर्ण चावल
प्रखण्ड के मध्यान्ह भोजन संवेदक द्वारा स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं दिया जा रहा है। साधनसेवी सन्त प्रकाश भारती ने डीपीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूलों को...

महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के मध्यान्ह भोजन संवेदक द्वारा स्कूलों में बच्चों को खाने में गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्त्ति नहीं किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में प्रखण्ड मध्यान्ह भोजन के साधनसेवी सन्त प्रकाश भारती ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। साधनसेवी ने डीपीओ को दिए आवेदन में कहा की प्रखण्ड में मध्यान्ह भोजन का चावल उपलब्ध कराने वाले संवेदक के द्वारा विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध नहीं कराया जाता है। उनके द्वारा स्कूलों को दिए जाने वाले चावलों की गुणवत्ता काफी खराब है। बुधवार को संवेदक के द्वारा जो चावल विद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है वह चावल गोदाम में सुरक्षित खाद्यान्न का अवशेष हैं, जो गोदाम में यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। उसे मजदूर के माध्यम से एकत्रित करवा कर बोरा में भर दिया गया है। यही चावल विद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है जो काफी खराब गुणवत्ता का चावल है। प्रखण्ड साधनसेवी ने डीपीओ मध्यान्ह भोजन को आवेदन देकर इस मामले अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।