शंकर चौक पर जाम खत्म करने के लिए होगा ट्रायल
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या को हल करने के लिए ट्रायल करेगी। एक बैठक में अधिकारियों ने यातायात संचालन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव साझा किए। जल्द ही...

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित शंकर चौक पर जाम खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ट्रायल करेगी। बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार मोहन की अध्यक्षता में शंकर चौक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शंकर चौक पर वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए तथा यातायात के संचालन को अधिक अच्छे ढंग से प्रभावी बनाने के लिए वहां पर मौजूद, कट, यू-टर्न, सर्विस लेन सहित सड़कों व रास्तों का मूल्यांकन व निरीक्षण किया गया, जिनके आधार पर मीटिंग में सभी ने अपने-अपने सुझाव व विचार सांझा किए।
मौके पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मचारियों को शंकर चौक पर गलत ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान करने बारे दिशा-निर्देश दिए गए। वाहन चालकों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए शंकर चौक पर जाम से निजाद दिलाने के लिए जल्द ही ट्रायल किया जाएगा। यह ट्रायल सफल होने पर इसको पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा, ताकि सड़क यूजर्स को असुविधा ना हो और यातायात का संचालन अधिक प्रभावी ढंग से सुगम व सुचारू रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।