Fire Incident at Plywood Factory Claims Young Worker s Life in Varanasi बनारस के प्लाईवुड कारखाना की छत से गिरकर घायल मजदूर की मौत , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFire Incident at Plywood Factory Claims Young Worker s Life in Varanasi

बनारस के प्लाईवुड कारखाना की छत से गिरकर घायल मजदूर की मौत

बनारस के एक प्लाईवुड कारखाने में आग लगने से 21 वर्षीय विशाल बेदिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। विशाल तीसरे तल्ले पर था जब आग लगी। जान बचाने के चक्कर में वह रस्सी से उतरने लगा, लेकिन उसका हाथ छूट गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
बनारस के प्लाईवुड कारखाना की छत से गिरकर घायल मजदूर की मौत

अनगड़ा, प्रतिनिधि। बनारस के एक प्लाईवुड कारखाना में आग लगने से घायल मजदूर 21 वर्षीय विशाल बेदिया की इलाज के दौरान मंगलवार को रिम्स में मौत हो गई। विशाल सिकिदिरी थाना क्षेत्र के ओबर गांव का निवासी था। एक माह पहले वह अपने तीन दोस्तों के साथ बनारस के एक प्लाईवुड कारखाना में काम करने गया था। जिस समय कारखाना में आग लगी थी विशाल तीसरे तल्ले पर था। अचानक लगी आग से नीचे तल्ले के सभी कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन विशाल और उसके दोस्त छत पर चले गए। प्लाईवुड में आग लगने के कारण आग तेजी से फैल रही थी।

विशाल और उसके दोस्त जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे तीसरे तल्ले की छत से नीचे उतरने लगे। उसी दौरान विशाल का हाथ रस्सी से छूट गया और वह नीचे गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई। तीन दिन बनारस में इलाज के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कारखाना के मालिक ने उसे गंभीरता से नहीं लिया, बनारस में डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की बात कही थी, परंतु मालिक ने ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने झारखंड सरकार से कारखाना के मालिक से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।