चयनित कांस्टेबलों और मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
Sultanpur News - गोल्डन बेल्स ग्लोबल स्कूल बरौंसा में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तीन युवाओं, परमात्मा पाण्डेय, अमरदीप मौर्य और नितेश शुक्ला, को पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया...

गोसाईगंज,संवाददाता गोल्डन बेल्स ग्लोबल स्कूल बरौंसा में बुधवार को सम्मान और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर चयनित क्षेत्र के तीन युवाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार मयंक मिश्रा ने विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राजेश शुक्ला के साथ चयनित युवाओं को अंगवस्त्र और छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया।
बरौंसा क्षेत्र के डिहवा निवासी परमात्मा पाण्डेय, अमरदीप मौर्य और बरौंसा के नितेश शुक्ला का चयन पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हुआ है। उनको बुधवार को सम्मानित किया गया। यहां आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मयंक मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और गुरु का जीवन में विशेष स्थान होता है। माता-पिता जहां बच्चों को संस्कार देते हैं, वहीं शिक्षक उनके जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। विद्यालय प्रबंधक राजेश शुक्ला ने पुलिस विभाग में चयनित युवाओं की सफलता को पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताया और छात्रों को निरंतर मेहनत और अनुशासन का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। यहां जयसिंहपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।