भूमि विवाद ने में मारपीट, सगे भाई समेत आधा दर्जन पर मुकदमा
Sultanpur News - दोस्तपुर के उघड़पुर भटपुरा गांव में भूमि विवाद के कारण एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। रामप्रसाद ने अपने भाई समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उनके भाई बंटवारे को...

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के उघड़पुर भटपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिसके बाद पीड़ित रामप्रसाद ने अपने सगे भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रामप्रसाद ने बताया कि उनके और उनके चार भाइयों के बीच 18 वर्ष पूर्व आपसी सहमति से संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। लेकिन अब उनके सगे भाई जगन्नाथ और अमरनाथ उस बंटवारे को मानने से इनकार कर रहे हैं और नया बंटवारा चाहते हैं।
आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह रमेश, दुर्गेश, जगन्नाथ, अर्चना, संगम और खुशी लाठी-डंडों से लैस होकर रामप्रसाद के घर पर धावा बोल दिया। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने गाली-गलौज किया और रामप्रसाद तथा उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। इस मारपीट में रामप्रसाद, उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्तपुर पुलिस ने रामप्रसाद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
-------------
आज 12 घण्टे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
धनपतगंज। विकासखण्ड में तेज गर्मी व धूप में गुरुवार को बिजली की आपूर्ति 12 घण्टे ठप रहेगी। विभाग के अधिशासी अभियंता ने बाकायदा पत्र जारी कर ग्रामीणों को गुरुवार बिजली कार्य की मरम्मत के चलते 12 घण्टे बिजली की आपूर्ति ठप रहने की सूचना के साथ ही ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।