Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स Amazon Sale Smart TV deals on Blaupunkt and Kodak models starting from just 5999 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Sale Smart TV deals on Blaupunkt and Kodak models starting from just 5999 rupees

Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ग्राहकों को Smart TV खरीदने पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। सेल में केवल 5999 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी मॉडल्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स

Amazon Great Summer Sale में आपको Kodak और Blaupunkt जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त छूट मिल रही है। चाहे आप अपने परिवार के साथ मूवी नाइट एंजॉय कर रहे हों या स्ट्रीमिंग ऐप्स पर वेब शोज देख रहे हों। ये स्मार्ट टीवी एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के साथ आते हैं, और इनकी कीमत केवल 5,999 रुपये से शुरू होती हैं। Amazon Prime यूजर्स इस सेल का फायदा बाकी यूजर्स से पहले उठा सकते हैं।

Kodak Smart TVs में बेहतरीन फीचर्स

Kodak के Google TV आधारित QLED मॉडल्स 43-इंच से लेकर 75-इंच तक विभिन्न साइज में उपलब्ध हैं। ये टीवी 4K QLED डिस्प्ले, 1.1 अरब रंगों, Dolby Atmos साउंड, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज जैसी विशेषताओं से लैस हैं। SPPL भारत की पहली कंपनी है जिसने Google TV आधारित QLED टीवी पेश किया है।

KODAK QLED 4K टीवी में आपको Dolby MS12, HDR10, और स्लिक, बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। Airplay, Chromecast, और Dolby Atmos सपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ, यह एक सम्पूर्ण होम थियेटर अनुभव प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹25 हजार से कम कीमत पर 55 इंच का ब्रैंडेड Smart TV, ये रही बेस्ट डील

इन मॉडल्स पर खास छूट

- 43 इंच Matrix QLED – 20,499 रुपये

- 50 इंच Matrix QLED – 24,999 रुपये

- 55 इंच Matrix QLED – 30,499 रुपये

- 65 इंच Matrix QLED – 41,999 रुपये

- 75 इंच Matrix QLED – 69,999 रुपये

Kodak Special Edition Series में 24 इंच, 32 इंच और 42 इंच साइज के मॉडल्स शामिल हैं, जिनमें कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। ये स्मार्ट टीवी मल्टी-यूज केस जैसे काम, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन हैं।

Kodak 9XPRO Series Android 11 पर आधारित, HD और Full HD मॉडल्स के साथ उपलब्ध है। इन टीवी में Realtek प्रोसेसर, Dolby Digital Plus, Google Assistant, Netflix, और Chromecast इन-बिल्ट हैं।

Blaupunkt Smart TVs में प्रीमियम लुक और पॉवरफुल साउंड

Blaupunkt के टीवी रेंज में Full HD, Sigma और QLED मॉडल्स शामिल हैं। इन टीवी में HDR10, Dolby Atmos और TruSurround ऑडियो टेक्नोलॉजी जैसी उन्नत खूबियां मिलती हैं, जो सिनेमाई साउंड और शानदार विज़ुअल्स प्रदान करती हैं।

Blaupunkt QLED सीरीज़ Google TV पर चलती है और 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच साइज में उपलब्ध है। स्लिम, बेजल-लेस डिजाइन और 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन के साथ यह टीवी एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

 

ये भी पढ़ें:सस्ते में आ गए ब्रैंडेड Smart TV और एयर कूलर्स, कीमत केवल 5699 रुपये से शुरू

CyberSound G2 सीरीज में 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच मॉडल्स हैं, जिनकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इनमें Dolby Audio, Google Assistant, और Android OS जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Sigma Series में भी स्मार्ट फीचर्स के साथ 24 इंच का एक बजट-फ्रेंडली मॉडल 5,999 रुपये से शुरू होता है। रिमोट में खास ऐप शॉर्टकट बटन दिए गए हैं, जिससे स्ट्रीमिंग बेहद आसान हो जाती है।

चुनिंदा मॉडल्स पर बड़े डिस्काउंट

Kodak:

- 24SE5002 – 5,999 रुपये

- 32SE5001BL – 7,999 रुपये

- 43SE5004BL – 13,999 रुपये

- 43MT5055 – 20,499 रुपये

- 55MT5022 – 30,499 रुपये

- 75MT5044 – 69,999 रुपये

Blaupunkt:

- 24Sigma707 – 5,999 रुपये

- 32CSG7111 – 9,999 रुपये

- 43CSG7105 – 16,999 रुपये

- 50QD7010 – 25,999 रुपये

- 65QD7030 – 42,999 रुपये

- 75QD7040 – 69,999 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।