Significant Reduction in Maternal and Infant Mortality PM Safe Motherhood Campaign in Maharajganj मुफ्त अल्ट्रासाउंड के लिए 2194 गर्भवतियों को मिला ई-रूपी वाउचर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSignificant Reduction in Maternal and Infant Mortality PM Safe Motherhood Campaign in Maharajganj

मुफ्त अल्ट्रासाउंड के लिए 2194 गर्भवतियों को मिला ई-रूपी वाउचर

Maharajganj News - महराजगंज में मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने और सुरक्षित प्रसव के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। अप्रैल में 386 उच्च जोखिम गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 1 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
मुफ्त अल्ट्रासाउंड के लिए 2194 गर्भवतियों को मिला ई-रूपी वाउचर

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा सुरक्षित प्रसव के लिए विभाग ने गर्भवतियों की जांच और देखभाल के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं। इसके लिए महीने में चार दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान दिवस संचालित किया जाता है। इस दिन गर्भवती महिलाओं की कई तरह की जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाती है। गर्भवती के पेट में पल रहे शिशु की स्थिति जानने के लिए निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी है। अप्रैल माह में अल्ट्रासाउंड के लिए 2194 ई-रूपी वाउचर निर्गत किया गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र की शत-प्रतिशत गर्भवती की एएनसी चेकअप कराने पर फोकस बढ़ाएं।

फ्रंट लाइन वर्कर्स को निर्देशित करें कि सभी गर्भवती को पीएमएसएमए दिवस पर साथ लाएं तथा एएनसी चेक अप कराने में सहयोग करें। सहूलियत के लिए हर माह (पहली, नौ, सोलह और 24 तारीख) चार दिन पीएमएसएमए दिवस मनाया जाता है। 386 गर्भवती मिली उच्च जोखिम वाली, 30 रेफर: सीएमओ ने बताया कि अप्रैल माह में 386 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिह्नित की गयी हैं। इन सभी एचआरपी गर्भवती को समय-समय पर आवश्यक जांच और सलाह की सुविधा प्रदान की जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आयरन सुक्रोज भी चढ़वाएं जाते हैं। सभी गर्भवती को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है। इतना ही नहीं 30 एचआरपी गर्भवती को उच्च फैसिलिटी वाले अस्पताल को संदर्भित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।