पूर्व सांसद के आह्वान पर लोगों ने देखी फिल्म
Badaun News - विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य के आह्वान पर फुले फिल्म देखी। डॉ. मौर्य ने व्यक्तिगत रूप से लोगों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया। यह फिल्म सभी दर्शकों को निःशुल्क...

विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य के आह्वान पर फुले फिल्म को देखा। विदित रहे कि डॉ संघमित्रा मौर्य ने लोगों को खुद फोन करके फिल्म देखने के लिए कहा। समाजसेवी चंद्रशेखर उर्फ टिंकू शाक्य ने बताया कि पूर्व सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने यह फिल्म सभी लोगों को निःशुल्क दिखाई। साथ ही उन्होंने सभी दर्शकों को महात्मा ज्योतिबाराव फुले एवं उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फुले उनकी सहयोगी फात्मा शेख के पद चिह्नों पर चलने को कहा। इस दौरान चेयरमैन जगदीश चौहान लोनिया, केपी शाक्य, गंगासहाय मौर्य, नीरज मौर्य, राजाराम शाक्य, रामचंद्र, विपिन कुमार, रोहित शाक्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।