महिलाओं के सशक्त होने से समाज होगा मजबूत : कृष्णानंद
Prayagraj News - प्रयागराज में पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा सखी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृष्णानंद ने कहा कि यदि परिवार की महिलाएं सशक्त होंगी, तो समाज मजबूत होगा। सम्मेलन में इस्कॉन के...
प्रयागराज, संवाददाता। पूनम संत महिला एवं विकास समिति की ओर से शुक्रवार को प्रयाग संगीत समिति में सखी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कृष्णानंद, विशिष्ट अतिथि भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी व समिति की अध्यक्ष पूनम संत ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परिवार की महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज स्वयं मजबूत हो जाएगा। समाज सशक्त होने पर राष्ट्र और भी अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। सम्मेलन में इस्कॉन के अनुयायियों ने हरे नाम संकीर्तन का पाठ का सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा, डॉ. मेहा अग्रवाल, प्रतिमा श्रीवास्तव, कशिश परवीन, प्रतिभा पांडेय, डॉ. पूनम चंद मित्तल, मधुलिका सिंह, समिति के सचिव अनुराग संत, पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव, पार्षद नीरज गुप्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।