Protest Against Demolition of Shops and Homes in Chhapra रिविलगंज में पीड़ित व्यवसायियों की समस्या सुनी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtest Against Demolition of Shops and Homes in Chhapra

रिविलगंज में पीड़ित व्यवसायियों की समस्या सुनी

सारण जिला वैश्य महासभा और व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र साह ने रिविलगंज में सड़क किनारे दुकानदारों और मकान मालिकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर किए गए बर्बर तोड़फोड़ की निंदा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 2 May 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
रिविलगंज में पीड़ित व्यवसायियों की समस्या सुनी

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला वैश्य महासभा छपरा एवं सारण जिला व्यावसायिक संघ छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह शुक्रवार को रिविलगंज पहुंचे। सड़क के किनारे के दुकानदारों एवं मकान मालिकों के मकान, दुकान, छज्जा, बालकनी आदि को अतिक्रमण के नाम पर बर्बरतापूर्वक प्रशासन द्वारा बिना जमीन की सही तरीके से मापी कराए एकाएक तोड़ देने के खिलाफ घोर आपत्ति जताई है। पीड़ित, मर्माहत एवं आर्थिक क्षति के शिकार दुकानदारों की व्यथा सुनी। व्यथित व्यवसायियों ने प्रशासन के विरुद्ध आवाज़ उठाई तथा यह निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, उप महानिरीक्षक आदि पदाधिकारियों से न्याय की गुहार की जाएगी।

बैठक में रामनारायण साह, प्रदीप कुमार, शिवकुमार ब्याहुत, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, ओम प्रकाश प्रसाद, धनंजय प्रसाद, संदीप कुमार, राजू कुमार, मुन्ना ततवा, विनय कुमार, मन्नु कुमार, कमलेश पंडित, मनीष कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, आदित्य प्रसाद गुप्ता, विकास कुमार, बबलू प्रसाद, नीरज कुमार, अख्तर अली, प्रभात कुमार, राजन प्रसाद, विष्णु कुमार गुप्ता, शंकर जी, अखिलेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, राजू साह, भारत भूषण प्रसाद, आलोक कुमार, राजू कुमार गिरि, रंजीत कुमार सोनी, पिंटू कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।