Tragic Accident in Dinara Pickup Truck Crushes Two Sisters Police Clash with Angry Mob अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आ दो सगी बहनें जख्मी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Accident in Dinara Pickup Truck Crushes Two Sisters Police Clash with Angry Mob

अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आ दो सगी बहनें जख्मी

(पेज तीन की सेकेंड लीड) के बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। झड़प के दौरान एक एएसआई को पीटा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 2 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आ दो सगी बहनें जख्मी

दिनारा,एक संवाददाता। नटवार थाना क्षेत्र के दिनारा-बिक्रमगंज पथ पर देवरियां टोला के समीप एक अनियंत्रित बैगन लदे पिकअप ने दो महिलाओं को रौंद दिया। घटना गुरुवार अहले सुबह की बताई जा रही है। जख्मी देवरियां टोला निवासी भरत चौधरी की लगभग 25 वर्षीय पुत्री संजी देवी एवं लगभग 35 वर्षीय मनोरमा देवी बताई जाती हैं। दोनों सगी बहनें विवाहित हैं। घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। झड़प के दौरान एक एएसआई को पीटा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह दोनों बहनें सड़क पर टहलने की लिए निकली थी। तभी दिनारा की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित बैगन लदा पिकअप ने दोनों को रौंद दिया।

जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गई। दोनों की हालत गंभीर है। जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल बिक्रमगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक भागने लगा। उसी समय पेट्रोलिंग कर रही नटवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व भाग रहे चालक को पकड़ कर हिरासत में लिया। बताया जाता है कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। वहीं आक्रोशित भीड़ ने हिरासत में लिए गए पिकअप वैन चालक को मारने-पीटने के उद्देश्य पुलिस छीनने के प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया एवं एएसआई लालानंद मिश्र को पुलिस गाड़ी से खींच कर पटक दिया। उनसे मारपीट की तथा पुलिस वर्दी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस कर्मी एवं चालक के साथ मारपीट की एवं पिकअप बैन चालक को बंधक बनाया। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दिनारा थाना पुलिस एवं भानस पुलिस दल बल के साथ नटवार थानाध्यक्ष अजित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आक्रोशित भीड़ को समझा मामले को शांत कराया एवं पिकअप बैन चालक को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस हिरासत में लेकर सड़क पर यातायात परिचालन सामान्य कराया जा सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषी लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (इनसेट) शीशा तोड़ने व मारपीट मामले नौ नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दिनारा, एक संवाददाता। दिनारा-बिक्रमगंज पथ के देवरियां टोला पर आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ने एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में गुरुवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद एवं पचास अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले कुछ दोषियों की पहचान कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।