अररिया: विश्व मजदूर दिवस पर आरएस के 25 श्रमिक सम्मानित
अररिया में मजदूर दिवस के अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ लगभग 25 मजदूरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक और अन्य शिक्षकों ने श्रमिकों...

अररिया। मजदूर दिवस के अवसर पर गुरूवार को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण स्थित वंदना सभा में आयोजित कार्यक्रम में अररिया आरएस नगर के लगभग 25 मजदूरों को विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान , प्राचार्य डॉ पाराशर त्यागी, प्रशासक अभिनंदन नौटियाल, मृणाल प्रधान, राजेश गुप्ता की और से अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन श्रमिकों को छात्राओं द्वारा चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा नृत्य के साथ एक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने श्रमिकों को उसके अधिकारों के प्रति सम्मान और कर्तव्य एवं उनके कार्य शैली के बारे में बताया ।
उन्होंने श्रमिकों से नशा न करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।