पीयर में किशोरी का फंदे से लटका मिला शव
बिहार के बड़गांव पंचायत के बलहिया गांव में 16 वर्षीय खुशबू कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता सुरेश ठाकुर के अनुसार, शुक्रवार को परिवार में विवाद के दौरान उसकी पत्नी ने खुशबू के साथ मारपीट की।...
बंदरा, एक संवाददाता। पीयर थाने क्षेत्र की बड़गांव पंचायत के बलहिया गांव में बीते शुक्रवार की रात सुरेश ठाकुर की पुत्री खुशबू कुमारी (16) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। सुरेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। बीच-बचाव के दौरान पुत्री के साथ पत्नी किरण देवी ने मारपीट की थी। सुबह में पुत्री घर में फंदे से लटकी मिली। खुशबू तीन बहनों में सबसे छोटी और 10वीं कक्षा की छात्रा थी।
एक भाई था, जिसकी बीते वर्ष सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। थानेदार पंकज यादव ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।