डीआरएम ने किया स्टेशनों को निरीक्षण, कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश
सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर रिकॉर्ड की जांच की और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। नारायणपुर अनंत...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, ढोली और कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रुककर करीब सभी विभागों के कार्यालय में जाकर रजिस्टर की जांच की। परिचालन, कॉमर्शियल, इंजीनियरी विभाग के रिकॉर्ड को देखा। इसमें कई बिंदु पर आंशिक तौर पर कमियां मिलीं। इनको अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने नारायणपुर अनंत स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नारायणपुर यार्ड में शौचालय की कमी थी। वहां तत्काल एक अस्थायी शौचालय का निर्माण करा उसे चालू कराया दिया गया है। बारिश से पहले स्थायी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
सीबीआई जांच के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में अधिकारिक तौर पर उन्हें जानकारी नहीं दी गई है। न ही कोई पत्र भेजा गया। बताया कि सीबीआई की टीम रिकॉर्ड बुक अपने साथ ले गई है। उनसे किसी प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी तो वे उसे उपलब्ध कराएंगे। कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सोनपुर रेलमंडल के तमाम शाखाओं के प्रभारी मौजूद थे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर स्टेशन के एरिया मैनेजर रविशंकर महतो भी उनके साथ रहे। मालूम हो कि एक मई को सीबीआई की एसीबी टीम ने नारायणपुर अनंत और गड़हारा स्टेशन के कैरेज एंड वैगन विभाग में छापेमारी की थी। छापेमारी करीब 11 घंटे तक चली थी। सीबीआई तीन साल का रिकॉर्ड अपने साथ लेकर गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।