बैठक में हाईस्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन का निर्णय
(युवा पेज)न की रूपरेखा, आमंत्रित अतिथियों की सूची, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना इत्यादि रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। तिलौथू हाईस्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन मई माह के अंत में कराया जाएगा। इसे लेकर 30 अप्रैल को विद्यालय परिसर में बैठक की गई। अध्यक्षता कमल किशोर व प्राचार्य डॉ. मैकू राम ने की। बैठक में सम्मेलन की संभावित तिथि, आयोजन की रूपरेखा, आमंत्रित अतिथियों की सूची, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना इत्यादि रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी प्रतिभागियों ने सम्मेलन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पित भाव से काम करने का संकल्प लिया। निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बताया कि सम्मलेन में मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल होंगे।
सम्मेलन में बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।