स्टेट हाइवे पर गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर, परिचालन बाधित
बिहिया। निज संवाददाता बिहिया नगर से उत्तर धरहरा गांव के समीप सड़क पर बने जलजमाव से बने गड्ढे में शुक्रवार की सुबह

बिहिया। निज संवाददाता बिहिया चौरास्ता से बिहटा तक जाने वाले स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर से उत्तर धरहरा गांव के समीप सड़क पर बने जलजमाव से बने गड्ढे में शुक्रवार की सुबह अनाज से भरा ट्रैक्टर पलट गया। इससे हाइवे पर दोनों तरफ घंटों परिचालन ठप रहा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पीएसआई रामस्वरूप यादव, एएसआई प्रवेज आलम और चौकीदार पहुंचे। इसके बाद लगभग दो घंटे के बाद ट्रैक्टर पर लदे अनाज को हटाकर ट्रैक्टर को सीधा कर उसे हटाया गया, तब जाकर परिचालन सामान्य हुआ। बताया जा रहा है कि बिहिया से चौरास्ता की तरफ जाने वाले मार्ग पर धरहरा गांव के समीप वर्षों से लगे जलजमाव में बने गड्ढे में फंसकर ट्रैक्टर पलट गया, जिससे स्टेट हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया।
इस दौरान कई वाहन दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। हादसे के बाद बहुत देर तक लोग फंसे रहे और परेशान बने रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।