Vivo का तोहफा! हमेशा के लिए 1000 रुपये सस्ता किया 32MP सेल्फी कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग फोन
Vivo ने अपने 32MP सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले Vivo Y300 5G की कीमत को हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है। अब फोन की कीमत इतने रुपये रह गई है:
प्रोडक्ट्स के सुझाव
Vivo ने अपने पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y300 5G की कीमत को हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है। दमदार फीचर्स जैसे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह फोन अब पहले से और ज्यादा किफायती हो गया है। अब फोन के दोनों वैरिएंट की कीमत को 1000 रुपये कम कर दिया गया है।

Vivo Y300 5G की लॉन्च से समय की कीमत
बता दें Vivo Y300 5G को दो वैरिएंट में लॉन्च किया था और लॉन्च से समय इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 21,999 रुपये में और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया था।
Vivo Y300 5G की नई कीमत और ऑफर्स
अब फोन की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है और फोन की कीमत नई कीमत इतनी हो गई है:
- 8GB RAM + 128GB storage: 20,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB storage: 22,999 रुपये
नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं और ये Vivo India ई-स्टोर, अमेजन और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर लागू होंगी। SBI, DBS, IDFC, Yes Bank के कार्ड से फोन को खरीदने पर आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी।
Vivo Y300 5G के फीचर्स
Vivo Y300 5G में 6.67 इंच की फुल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है। इस फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में Vibe लाइट भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।