Punjab-Haryana Water Dispute All-Party Meeting Calls for Unity and Dialogue हरियाणा के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब की पार्टियां एकजुट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab-Haryana Water Dispute All-Party Meeting Calls for Unity and Dialogue

हरियाणा के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब की पार्टियां एकजुट

--मान बोले-यह मुद्दा हम पर थोपा गया चंडीगढ़, एजेंसी। जल बंटवारे को लेकर पंजाब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब की पार्टियां एकजुट

चंडीगढ़, एजेंसी। जल बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच बढ़ी तनातनी के बाद शुक्रवार को पंजाब में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी पार्टियों ने पंजाब के हित को सर्वोपिर बताते हुए एकजुट रुख अपनाया। सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को दरकिनार कर यह मुद्दा हम पर थोपा गया है। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि बीबीएमबी के कुछ अधिकारियों को भी रातोंरात बदल दिया गया। बैठक के दौरान हमने इसकी निंदा की।

हम पहले से ही मानवीय आधार पर हरियाणा को 4,000 क्यूसेक पानी दे रहे हैं। हमें धन्यवाद देने के बजाय वे और पानी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि हम पार्टी लाइन से ऊपर उठकर पंजाब के साथ खड़े हैं। मान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आप, कांग्रेस, भाजपा, शिअद, माकपा और बसपा समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री से मिलने का सुझाव मान ने कहा कि राजनीतिक दलों की ओर से सुझाव दिया गया कि हमें इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि उन्हें भी हकीकत पता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर लिया है। बातचीत से हल को मुद्दा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जोर देकर कहा कि पंजाब भाजपा पंजाब के हितों के साथ खड़ी है, लेकिन उन्हें लगता है कि इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सकता था। भाखड़ा से संबंधित वर्तमान जल बंटवारे के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हम इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बात कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।