SDRF Climbs Unexplored 6 054-Meter Peak in Uttarakhand s Nelang Valley नीलापानी में एसडीआरएफ ने अनछुई चोटी की फतेह, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSDRF Climbs Unexplored 6 054-Meter Peak in Uttarakhand s Nelang Valley

नीलापानी में एसडीआरएफ ने अनछुई चोटी की फतेह

एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने उत्तराखंड के नेलांग वैली में 6,054 मीटर ऊंची दुर्गम चोटी का सफल आरोहण किया। डीजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने टीम को सराहा। यह अभियान राज्य सरकार के साहसिक खेलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 2 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
नीलापानी में एसडीआरएफ ने अनछुई चोटी की फतेह

एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने उत्तराखंड में नेलांग वैली स्थित नीलापानी में अनछुई 6,054 मीटर ऊंची दुर्गम चोटी का सफल आरोहण किया है। डीजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने इस सफलता पर टीम की हौसला बढ़ाया है। सेनानायक के मुताबिक बीते पांच अप्रैल को फ्लैग ऑफ किया गया था। कहा कि एसडीआरएफ राज्य सरकार के साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के संकल्प को आगे बढ़ाने के प्रयास में भी जुटी है। टीम का दुर्गम चोटी पर यह आरोहण भी इसी का हिस्सा है। कहा कि सरकार इस तरह के अभियान के लिए फोर्स को प्रोत्साहित भी कर रही है।

सेनानायक ने बताया कि इसी साल अगस्त और सितंबर में भी पर्वतारोहण और साहसिक अभ्यास अभियानों का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग हिमालयी क्षेत्रों में प्रस्तावित है। टीम में लीडर एसआई मनोज रावत, सचिन रावत विरेंद्र काला, मनोज कुमार, रवि चौहान, सूर्यकांत उनियाल, सुशील कुमार, राकेश राणा, हरीश असवाल, प्रवीण चौहान, यशपाल सिंह, बसंत कुमार, सुरेंद्र गोस्वामी, आशीष बिष्ट, महेंद्र सिंह, किशन सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक व्यास, कुक जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।