खुशखबरी! ₹10,039 सस्ता हुआ Samsung का 12GB रैम, 50MP सेल्फी कैमरा और लेदर बैक वाला फोन
स्टाइलिश और पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy F55 5G आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अमेजन सेल में यह फोन 10,000 से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy F55 5G आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। Amazon Great Summer Sale के दौरान यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से जबर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह फोन 12GB तक की रैम, 50MP के शानदार सेल्फी कैमरा और प्रीमियम लेदर बैक डिज़ाइन के साथ आता है। अमेजन सेल में यह 10,000 से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Samsung Galaxy F55 5G पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में:

Samsung Galaxy F55 5G पर है 10,000 रुपये ज्यादा की छूट
सबसे पहले आपको बताते हैं कि Samsung Galaxy F55 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अमेजन की सेल में यह फोन 10,039 रुपये की फ्लैट छूट के बाद 16,960 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप इसे HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 1250 रुपये की बैंक छूट भी मिल सकता है।
इतना ही नहीं, ग्राहक पुराने फोन के बदले 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे यह डिवाइस और भी सस्ता पड़ सकता है। फोन दो कलर वेरिएंट्स एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F55 5G के फीचर्स पर एक नजर
Galaxy F55 5G फोन में 6.55-इंच Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है जो 12GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
यह Android 14 पर आधारित One UI 6.1 पर काम करता है. फोन में 5,000mAh बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में धांसू कैमरा सेटअप है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है। फोन में पीछे की तरफ प्रीमियम लेदर फिनिश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।