Fatal Scoprio Accident in Palakot One Woman Dead Four Injured पालकोट मे बारात से लौट रही कार पेड़ को मारी टक्कर एक महिला की मौत,चार घायल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFatal Scoprio Accident in Palakot One Woman Dead Four Injured

पालकोट मे बारात से लौट रही कार पेड़ को मारी टक्कर एक महिला की मौत,चार घायल

फोटों नं.5 सदर अस्पताल मे महिला का उपचार करते स्वास्थ्य कर्मी फोटों नं.5 सदर अस्पताल मे महिला का उपचार करते स्वास्थ्य कर्मीफोटों नं.5 सदर अस्पताल मे म

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 3 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
पालकोट मे बारात से लौट रही कार पेड़ को मारी टक्कर एक महिला की मौत,चार घायल

पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट के पिंजराडीपा के समीप बुधवार की देर रात करीब दो बजे स्कॉपियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी। वहीं वाहन में सवार चार अन्य जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक पिंजराडीपा से 30अप्रैल को बारात सिसई गयी थी,रात में दो बजे वापसी के क्रम में पिंजराडीपा के समीप वाहन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे के उपरांत उस रास्ते गुजर रहे राहगीरों ने पालकोट पुलिस को घटना की जानकारी दी। एएसआई प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी पालकोट पहुंचाया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने मूल रूप से कुरडेग,सिमडेगा की रहने वाली महिला चंदर मुनी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल शंखावती देवी,सुधेश्वरी देवी,गोपाल साहु व बजरंग महतो का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।