बैकुंठपुर में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति जख्मी
फोटो- बैकुंठपुर के भगवानपुर में रोते-बिलखते मृत महिला के परिजन स्थानीय थाने के पिपरा एवं उसरी गांवों के बीच गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पिपरा एवं उसरी गांवों के बीच गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति जख्मी हो गए। मृत महिला छठुलाल प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी उषा देवी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि पति-पत्नी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया। जख्मी हालत में इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने उषा देवी को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृत महिला के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर, घटना के बाद मृत महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पुत्र हेमंत कुमार कुशवाहा, नीतीश कुमार कुशवाहा, बेटी गीता कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।