शहर पर जलभराव के बीच गुजरे लोग
हरिद्वार में बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। न्यू हरिद्वार के भगत सिंह चौक, ज्वालापुर, कनखल और लांटोवाली की सड़कों पर पानी जमा हो गया। विष्णु घाट बाजार और रेलवे स्टेशन...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 2 May 2025 03:42 PM
हरिद्वार। बारिश होने से विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा। न्यू हरिद्वार के भगत सिंह चौक, ज्वालापुर के कई इलाकों की सड़कें, कनखल के कृष्णानगर, लांटोवाली की सड़पर पानी जमा हो गया। विष्णु घाट बाजार और रेलवे स्टेशन के बाहर भी सड़कों पर पानी भर गया। बाजार में चलने वाले लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस बीच चौपहिया और दोपहिया वाहन सवारों को सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।