Labor Protest for Pending Wages at ACC Company बकाया मजदूरी को लेकर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLabor Protest for Pending Wages at ACC Company

बकाया मजदूरी को लेकर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - डाला। हिन्दुस्तान संवाद। बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों ने शुक्रवार को डाला स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 2 May 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
बकाया मजदूरी को लेकर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

डाला। हिन्दुस्तान संवाद। बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों ने शुक्रवार को डाला स्थित एसीसी कंपनी के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दो माह से बकाया मजदूरी का भुगतान न कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी मजदूर संतोष कुमार, उपाध्याय पासवान, जगदीश,मनिष, इश्तियाक अली, मुनीर अहमद ने बताया कि हम सभी मजदूर एसीसी कम्पनी के प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। कम्पनी के ठेकेदार द्वारा लगभग अस्सी मजदूरों का दो महीने की मजदूरी का बगैर भुगतान किए काम बंद कर फरार हो गया। इसको लेकर एसीसी प्लांट में हम सभी मजदूरों ने 22 अप्रैल को काम बंद कर दिया था।

कार्य बाधित होने के दौरान एसीसी कम्पनी के सिक्योरिटी इंचार्ज आरपी सिंह ने वार्ता करके आश्वासन दिया किया कि कम्पनी के बडे फर्म एलएनबीटी से काम लेकर प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कार्य कर रहीं थी। मजदूरी का भुगतान करने का एलएनबीटी कम्पनी के मैनेजर विनोद सिंह ने वादा किया था कि सोमवार को भुगतान करा देंगे। जब हम सभी मजदूर काम करने अगले दिन आए तो एसीसी के सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा हम मजदूरों को बताया गया कि आपकी कम्पनी भाग गई, आपको जल्दी भुगतान मिल जाएगा, कहकर काम पर भी नही जाने दिया। पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी आज तक भुगतान नही मिल सका है। हम लोग पन्द्रह दिनों से एसीसी के अस्थाई आवास में रह रहे हैं। भोजन की समस्या आन पडी है। वहीं प्रदर्शन कर रहे एसीसी कम्पनी के सिक्योरिटी इंचार्ज आरपी सिंह ने शुक्रवार की शाम तक मजदूरों का भुगतान करा दिए जाने का आश्वासन देकर मजदूरों को गेट से हटाया। इस मौके पर जन्नत अली, शेखावत अली, राकेश, राजेश, बिलाल अहमद, संतोष शर्मा, नारायण गौड़, मुस्ताक, देव कुमार, ताहिर अली, मंसूर अली, मोतीलाल, अशर्फी, अंसारी, साबिर अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।