केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रों और पूजा के साथ खोले गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के दर्शन किए और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर में पहली पूजा...

विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ ही सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट खोले गए। केदारनाथ के रावल, मुख्य पुजारी, बीकेटीसी के अधिकारी और प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। धार्मिक परम्परा निभाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर सम्पूर्ण प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई।
अब, छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा केदारनाथ धाम में ही की जाएगी। सुबह 6 बजे केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे की देखरेख में मंदिर के द्वार पर कपाट खोलने को लेकर सभी औपचारिकताएं की गई। बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य और तीर्थपुरोहित के वेद मंत्रों के बीच ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। पुजारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिवार सहित बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि इसी बीच श्रद्धालुओं के दर्शन भी शुरू हो गए। कपाट खुलते ही मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई। सीएम ने देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा करने के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज को वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मंदिर के मुख्य द्वार पर केदारनाथ रावल द्वारा मंदिर में भगवान केदारनाथ धाम की महत्ता और कपाटोत्सव की परम्परा और पूजा को लेकर जानकारी दी गई। पहले दिन करीब 20 हजार करीब लोग धाम में मौजूद थे। कपाटोत्सव के लिए केदारनाथ मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने बाद पत्नी गीता धामी के साथ अखंड ज्योति के साथ ही बाबा केदार के दर्शन किए। --------- कपाटोद्घाटन पर यह लोग रहे मौजूद भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, हक हकूकधारी, संस्कृति एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, अरविंद शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, देवानंद गैरोला, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।