7 latest fancy stylish suit set design kurta bottom wear stitching ideas कुर्ता पहनकर सहेलियों के बीच दिखेंगी सबसे सुंदर, स्टिच करवाएं ये सूट सेट डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलकुर्ता पहनकर सहेलियों के बीच दिखेंगी सबसे सुंदर, स्टिच करवाएं ये सूट सेट डिजाइन

कुर्ता पहनकर सहेलियों के बीच दिखेंगी सबसे सुंदर, स्टिच करवाएं ये सूट सेट डिजाइन

Latest suit set design: देसी लुक में रेडी हो गईं तो सारी सहेलियां तारीफ करते नहीं थकेंगी। गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल के साथ ब्यूटीफुल लुक के लिए इन डिजाइन के सूट सेट सिलवा लें। कुर्ता से लेकर पायजामा के लिए ये स्टिचिंग आइडिया है बेस्ट।

AparajitaFri, 2 May 2025 03:43 PM
1/8

ट्रेंडी सूट सेट डिजाइन

गर्मियों में वेस्टर्न वियर पहनने की बजाय अगर आप ये कंफर्टेबल और ब्यूटीफुल दिखने वाले सूट सेट डिजाइन सिलवाकर पहनने लगीं तो सारी सहेलियां आपकी स्टाइल पर मर मिटेंगी। ये कुर्ता डिजाइन ना केवल एलिगेंट लुक देंगे बल्कि कॉलेज से लेकर ऑफिस जैसे हर जगह के लिए परफेक्ट भी हैं। तो कॉटन का कुर्ता सिलवा रहीं तो इन डिजाइन को जरूर चेक कर लें।

2/8

स्ट्रेट कट कुर्ता विद एंकल लेंथ पलाजो

स्ट्रेट कट कुर्ता जिसकी साइड स्लिट पूरे कमर से शुरू हो और यू नेक के साथ एंकल लेंथ वाला पलाजो सिलवाकर पहनें। ये लुक लड़कियों को अट्रैक्टिव दिखाने में मदद करेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/8

सलवार विद शार्ट कुर्ती

दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक पूरी तरह से ट्रेंडी है। फारशी सलवार के साथ लूज फिटिंग शार्ट कुर्ती, जीरो नेकलाइन और फुल स्लीव काफी अट्रैक्टिव दिख रहा था। ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो इस तरह के सूट सेट स्टिच करवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- instagram)

4/8

हाल्टर नेक कुर्ती

लांग कुर्ती के नाम पर सोच में मत पड़िए। आलिया भट्ट की तरह हाल्टर नेक डिजाइन बनवा ली और साथ में नैरो पैंट के साथ लांग कुर्ती को पेयर किया तो हर कोई आपके लुक का दीवाना हो जाएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/8

बैकलेस कुर्ता

सहेली की शादी में सादगी से दिल चुराना है तो ब्रोकेड के कुर्ते पर बैकलेस डिजाइन स्टिच करवाएं और इसे नैरो एंकल लेंत पैंट के साथ पेयर करें। ब्यूटीफुल लुक की सब तारीफ करेंगे और दिखेंगी पूरी तरह ट्रेडिशनल। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/8

हाफ स्लीव वी नेक कुर्ता विद अफगानी नैरो पैंट

हाफ स्लीव के साथ वी नेक डिजाइन कुर्ता स्टिच करवाएं और साथ में अफगानी डिजाइन के नैरो सलवार को सिलने के लिए बोलें। ये लुक बिल्कुल हटके दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/8

चूड़ीदार पायजामा इज बैक

करीना कपूर का लेटेस्ट लुक तो याद होगा। जीर नेकलाइन और लांग कुर्ते के साथ चूड़ीदार पायजामा स्टिच करवाएं। ये क्लासिक लुक कभी भी फीका नहीं पड़ता। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/8

लांग कुर्ता विद पलाजो

अगर आप अनारकली कुर्ते को ट्रेंड के साथ फॉलो करते हुए पहनना चाहती हैं तो मैचिंग के पलाजो को स्टिच करवाएं। काल्फ लेंथ या फुल लेंथ दोनों तरह के पलाजो अनारकली कुर्ते के साथ सूट करते हैं और बिल्कुल हटके लुक देते हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)