नाबालिग के गायब होने पर दो पक्षों में तनाव
जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। परिवार ने युवक पर आरोप लगाया है कि उसने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की...

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। इस घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक द्वारा उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से उसे लेकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है और नाबालिग की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उधर घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बनी हुई है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।