रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, केस दर्ज
जसीडीह के चांदपुर गांव में एक दुकानदार के साथ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की गई। पीड़ित धीरज कुमार ने बताया कि आलोक आनंद और अन्य ने 50 हजार रुपए की मांग की। इनकार करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और...

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रंगदारी नहीं देने पर एक दुकानदार के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित धीरज कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह चांदपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर ऑटो पार्ट्स और वॉशिंग पिट्स की दुकान चला कर जीवन यापन करता है। उसकी दुकान अच्छे से चलने के कारण गांव के ही आलोक आनंद, गोलू कुमार, बुधन यादव और अन्य 5-6 अज्ञात लोग बुधवार को दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे और 50 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी की मांग की। जब धीरज ने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और दुकान के काउंटर से 28 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस संबंधित मामले को लेकर छानबीन करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।