Ongoing Protest by Lohaghat Struggle Committee Demands Saryu Lift Drinking Water Scheme लोहाघाट में पेयजल के लिए धरना जारी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsOngoing Protest by Lohaghat Struggle Committee Demands Saryu Lift Drinking Water Scheme

लोहाघाट में पेयजल के लिए धरना जारी

लोहाघाट संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी है, जिसमें सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग की जा रही है। महिलाओं ने भी समर्थन दिया है। धरनार्थियों ने प्रशासन से वैकल्पिक पानी की व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 2 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
लोहाघाट में पेयजल के लिए धरना जारी

लोहाघाट संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लोहाघाट संघर्ष समिति ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग की। उन्होंने मांग पूरी होने तक धरने पर बैठने का ऐलान किया। इधर कोलीढेक की महिलाओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। लोहाघाट में शुक्रवार को पेयजल समस्या दूर करने की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे। उन्होंने शासन-प्रशासन से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की मांग की। साथ ही नगर में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया कि नगर में पानी की समस्या को लेकर उन्होने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है।

सरकार सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की बात तो कर रही है, लेकिन इसकी प्रगति के बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू करने और पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। कहा कि मांग पूरी होने तक धरना देंगे। धरना देने वालों में संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता, डीडी पांडेय, शैलेंद्र राय, अनंत साह, राज किशोर साह, दीपक साह, रनजीत अधिकारी, लोकेश पांडेय, अजय गोरखा, कोलीढेक की प्रधान सबर जान, रमेश बिष्ट, गणेश पुनेठा, उमा ढेक, ललित मोहन राय, विद्या सागर पांडेय, उषा अधिकारी, रेखा टम्टा, महेंद्र बोहरा, हेमंत कुमार राय, नवीन जोशी, आकांक्षा, ममता ढेक आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।