एयरटेल लाया दो नए 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें फ्री नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार भी airtel launched two new 100 mbps broadband plan with free netflix and jiohotstar, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel launched two new 100 mbps broadband plan with free netflix and jiohotstar

एयरटेल लाया दो नए 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें फ्री नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार भी

Airtel अपने ग्राहकों के लिए दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। टेलीकॉटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने दो नए एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान पेश किए हैं। नए प्लान्स की कीमत 999 रुपये और 1199 रुपये हैं और ये दोनों ही प्लान 100 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
एयरटेल लाया दो नए 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान, इसमें फ्री नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार भी

ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। टेलीकॉटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने दो नए एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान पेश किए हैं। नए प्लान्स की कीमत 999 रुपये और 1199 रुपये हैं और ये दोनों ही प्लान 100 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। नए प्लान के आने से अब कंपनी के पास कुल चार 100 Mbps प्लान हो गए हैं। नए प्लान में ग्राहकों को Netflix समेत अन्य OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं नए प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है...

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 999 रुपये प्लान

999 रुपये के एयरटेल वाई-फाई प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के जरिए 22 से ज्यादा अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है। कंपनी 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने का विकल्प चुनने पर मुफ्त इंस्टॉलेशन भी दे रही है।

airtel new 100 mbps xstream fiber plans

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 1199 रुपये प्लान

1199 रुपये का ब्लैक आईपीटीवी एंटरटेनमेंट प्लान में भी 100 Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को DTH बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें 350 से अधिक टीवी चैनल (एचडी चैनल सहित) शामिल हैं। ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और जियोहॉटस्टार शामिल है। इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के माध्यम से 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है। कंपनी एडवांस रेंटल प्लान पर मुफ्त इंस्टॉलेशन प्रदान कर रही है। इस प्लान में आईपीटीवी सर्विस शामिल है, जिसे एयरटेल ने मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें:गिर गए दाम, अमेजन सेल में सस्ती मिल रही ऐप्पल, सैमसंग, वनप्लस स्मार्टवॉच, लिस्ट

कंपनी के पास दो अन्य 100 Mbpsप्लान भी

एयरटेल के पास 899 रुपये का प्लान भी है, जिसमें ग्राहकों को 100 Mbps स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, आईपीटीवी सर्विस, 350+ टीवी चैनल और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे कि ZEE5, जियोहॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के जरिए 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, एयरटेल के पास 799 रुपये का 100 Mbps डेटा-ओनली प्लान भी है, जो उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जिन्हें टीवी चैनल या ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स की जरूरत नहीं है।

ऐसे मिलेगा फ्री इंस्टॉलेशन और राउटर

एयरटेल 6 महीने की अवधि पर 7.5 प्रतिशत और 12 महीने की अवधि वाले स्टैंडअलोन ब्रॉडबैंड प्लान पर 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है। 1199 रुपये वाले ब्लैक प्लान के लिए ग्राहक 2500 रुपये का एडवांस पेमेंट करके फ्री इंस्टॉलेशन और राउटर प्राप्त कर सकते हैं। यह राशि आने वाले बिलों में एडजस्ट की जाती है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 20 हजार से कम में दो एमोलेड डिस्प्ले वाला 5G फोन, लिस्ट

नया कनेक्शन लेने का तरीका

एयरटेल के दोनों 100 Mbps प्लान अब खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक एयरटेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं या नया कनेक्शन बुक करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग कर सकते हैं। 6 महीने या 12 महीने का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को मुफ्त इंस्टॉलेशन के साथ-साथ फ्री वाई-फाई राउटर भी मिलेगा। आप नजदीकी एयरटेल ऑफिस में जाकर भी नए प्लान के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन नए प्लान के लॉन्च के साथ ही एयरटेल ने अपने 200 Mbps एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान को बंद कर दिया है। मौजूदा लाइनअप में चार 100 Mbps प्लान, एक 300 Mbps प्लान, एक 1 जीबीपीएस प्लान, एक 30 Mbps और दो 40 Mbps प्लान शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।