National Lok Adalat Preparations in Sant Kabir Nagar Meeting with Bank Heads for Loan Recovery राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंक प्रमुखों को दिए निर्देश, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNational Lok Adalat Preparations in Sant Kabir Nagar Meeting with Bank Heads for Loan Recovery

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंक प्रमुखों को दिए निर्देश

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 3 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंक प्रमुखों को दिए निर्देश

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए एडीआर भवन में जिला प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज देवेन्द्र नाथ गोस्वामी एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम ने सभी बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी बैंक प्रमुखगण अभी से जुट जाए और बैंक ऋण वसूली से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें। सभी बैंक के बकायेदारों का सम्मन समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के कार्यालय में प्राप्त कराए जाए ताकि सम्मनों को समस्त थानों के माध्यम से बकायेदारों को तामिला कराया जा सके।

इसके संबंध में लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि समस्त बैंकों के सम्मनों को तैयार किया जा रहा है और जल्द ही अंतरिम सूची तैयार करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करवाया जाएगा तथा अधिक से अधिक ऋण वसूली के मामले निस्तारित कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।