जियो से मात्र ₹6 महंगे प्लान में 22 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, डेटा और वैलिडिटी भी अधिक airtel is offering more than 22 ott apps in just 6 rupees costlier plan than jio, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel is offering more than 22 ott apps in just 6 rupees costlier plan than jio

जियो से मात्र ₹6 महंगे प्लान में 22 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, डेटा और वैलिडिटी भी अधिक

दोनों कंपनियों के प्लान में मात्र 6 रुपये का फर्क है, लेकिन इन 6 रुपये में एयरटेल के ओटीटी बेनिफिट्स जियो से काफी ज्यादा है। एयरटेल के प्लान में आपको डेटा और वैलिडिटी भी ज्यादा मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
जियो से मात्र ₹6 महंगे प्लान में 22 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, डेटा और वैलिडिटी भी अधिक

देश की दो टॉप टेलिकॉम कंपनियां यानी जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां बेस्ट प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रही हैं। कुछ प्लान्स में जियो बेहतर है, तो कुछ में एयरटेल के बेनिफिट्स जियो को पीछे छोड़ते दिखते हैं। ऐसा कुछ है जियो और एयरटेल के एक डेटा प्लान के साथ। दोनों कंपनियों के प्लान में मात्र 6 रुपये का फर्क है, लेकिन इन 6 रुपये में एयरटेल के ओटीटी बेनिफिट्स जियो से काफी ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 181 रुपये और जियो के 175 रुपये वाले प्लान की। एयरटेल के प्लान में आपको डेटा और वैलिडिटी भी ज्यादा मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल।

एयरटेल का 181 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह डेटा पैक उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें रेग्युलर प्लान में ऑफर किए जाने वाले डेली डेटा अलावा अलग से भी डेटा की जरूरत पड़ती है। 181 रुपये के इस प्लान में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको टोटल 15जीबी डेटा मिलेगा। प्लान एयरटेल Xstream Play Premium के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें सोनी लिव और लायन्सगेट प्ले समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

जियो का 175 रुपये वाला डेटा पैक

जियो के इस डेटा पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस डेटा पैक में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 10जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है। कंपनी इस प्लान में 10 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रही है। इनमें सोनी लिव, जी5, लायन्सगेट प्ले और जियो टीवी भी शामिल हैं। प्लान में कोई एसएमएस या कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें:₹8 हजार से कम में मिल रहे ये जबर्दस्त फोन, सबसे सस्ता ₹6 हजार से भी कम का

जियो और एयरटेल के पास 195 रुपये वाले डेटा पैक

दोनों कंपनियां यूजर्स को 195 रुपये का डेटा पैक दे रही है। इनमें ऑफर किया जा रहे बेनिफिट एक जैसे हैं। दोनों प्लान में यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए 15जीबी डेटा दिया जा रहा है। दोनों कंपनियों के डेटा पैक की वैलिडिटी भी 90 दिन की है। साथ ही इन दोनों में 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल भी फ्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।