District Level Skill Exhibition 2025 Concludes in Pauri with Student Participation and Awards कौशलम प्रदर्शनी में राइंका स्वीत के आयुष नेगी और शानू प्रथम, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDistrict Level Skill Exhibition 2025 Concludes in Pauri with Student Participation and Awards

कौशलम प्रदर्शनी में राइंका स्वीत के आयुष नेगी और शानू प्रथम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में कौशल प्रदर्शनी 2025 का समापन हुआ। 30 विद्यालयों के छात्रों ने कौशल उत्पादों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि हिमांशु रावत ने बैंक सहायता और साइबर फ्रॉड...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 2 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
कौशलम प्रदर्शनी में राइंका स्वीत के आयुष नेगी और शानू प्रथम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी 2025 नव विचार नया उत्साह का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनपद के 30, राजकीय इंटर कॉलेज के 60 विद्यार्थियों 30 मार्गदर्शक शिक्षकों और 10 उद्यमशील शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कौशल उत्पादों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैंक मैनेजर जिला सहकारी बैंक खंडाह हिमांशु रावत ने समूहों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। आयोजित प्रतियोगिताओें में राइंका स्वीत के आयुष नेगी और शानू ने प्रथम, राबाइंका पौड़ी के सिमरन, श्रुति,ऐश्वर्या, सिमरन रावत और राइंका जगतेश्वर पाबौ के विकास, मनीषा, रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में डायट के प्रधानाचार्य डॉ. धनेंद्र लिंगवाल ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित 10 उद्यमशील शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता में डॉ. जगमोहन पुंडीर, डॉ. शिव कुमार भारद्वाज और ममता राणा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने जिला समन्वयक सुनीता राणा, डायट संस्थान के प्रवक्ता डॉ अरविंद, विनय किमोठी, जगमोहन कठैत, जितेंद्र राणा, प्रमोद नौडियाल, विनय किमोठी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।