नैनीताल की घटना पर बागेश्वर के अधिवक्ताओं में रोष
नैनीताल में एक मासूम बेटी के साथ हुए दुष्कर्म मामले ने अधिवक्ताओं में आक्रोश पैदा कर दिया है। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर घृणित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पीड़ित...

नैनीताल में मासूम बेटी से हुए दुष्कर्म मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने देवभूमि में घृणित अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि नैनीताल में बच्ची के साथ घोर घृणित अपराध हुआ है। इनकी सुरक्षा में होने वाला सरकारी खर्च का भुगतान इनकी संपत्ति को बेचकर वसूला जाना चाहिए। पीड़ित घटना की पीड़ित बच्ची को तथा उसके परिवार को आजीवन भरण पोषण अपराधी की संपत्ति से दिलवाया जाए। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश रौतेला, मनोज जोशी, पंकज धपोला, नंद किशोर भट्ट, गोविंद प्रताप, धन सिंह ठठोला, नवीन लाल आर्य, चंद्रावती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।