प्रीलिटीगेशन के वादों को निस्तारित करने के निर्देश
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठकों का सिलसिला जारी है। अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रीलिटीगेशन के...

अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, पांचों तहसीलों, उपभोक्ता आयोग एवं विभिन्न विभागों में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में तैयारी बैठकों का दौर जारी है। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने कृषि विभाग, दिव्यांगजन कल्याण निगम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गन्ना, भूमि संरक्षण, आबकारी, श्रम तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रीलिटीगेशन के वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने आयोजन के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक संख्या में वादकारियों को लाभान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।