न्यू विंडसर EV में मिलेगा ये कमाल का सेफ्टी फीचर, टेस्टिंग वाले फोटोसे हुआ खुलासा; 460Km होगी रेंज!
MG विंडसर EV में पीछे की तरफ ADAS बैज और सामने की विंडशील्ड पर एक रडार भी नजर आया। इससे ये पता चलता है कि इस लॉन्ग रेंज मॉडल में कई ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स मिलेंगे।

MG मोटर इंडिया घरेलू बाजार के लिए विंडसर EV के एक बड़े बैटरी पैक वाले वैरिएंट पर काम कर रही है। इस वैरिएंट की कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग के दौरान के फोटोज भी सामने आ चुके हैं। अब, इस इलेक्ट्रिक SUV के नए वर्जन को हरियाणा के गुड़गांव में देखा गया है। खास बात यह है कि इसमें पीछे की तरफ ADAS बैज और सामने की विंडशील्ड पर एक रडार भी नजर आया। इससे ये पता चलता है कि इस लॉन्ग रेंज मॉडल में कई ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि विंडसर EV लॉन्च होने के बाद से ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है।
उम्मीद है कि नई विंडसर EV के रेंज-टॉपिंग ट्रिम्स में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर की शुरुआत होगी, क्योंकि यह भारतीय बाजार में सीधे टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी। पता चला है कि लंबी दूरी के संस्करण में 50.3 kWh का बैटरी पैक हो सकता है जिसे पहले ही ZS EV में देख चुके हैं। यह 460Km की रेंज देता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि विंडसर EV पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग समान ड्राइविंग रेंज एक्सपीरियंस देगी। ऐसा माना जाता है कि MG लॉन्च होने पर ADAS से लैस लंबी दूरी के वर्जन को 'विंडसर प्रो' नाम दे सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

MG Windsor EV
₹ 14 - 20 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के लिए विंडसर EV को लॉन्ग रेंज वर्जन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। अब, लेवल 2 ADAS सुइट के शामिल होने के साथ विंडसर EV में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस्ट और अप-मार्केट सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है।
MG विंडसर EV में कुछ क्लास फीचर्स में 135 डिग्री रिक्लाइन के साथ एयरो-लाउंज सीटें, 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, PM 2.5 फिल्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इनफिनिटी द्वारा 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और 80+ आई-स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ 15.6-इंच ग्रैंड व्यू टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।
मौजूदा विंडसर EV में 38 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 332Km की ड्राइविंग रेंज देती है। यह 134 bhp की अधिकतम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क देता है, जबकि इसमें ईको प्लस, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। ब्रिटिश ब्रांड कार की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 साल या 45,000 किलोमीटर के बाद 60% बायबैक का आश्वासन भी दिया जा रहा है। विंडसर EV तो Excite, Exclusive और Essence ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।