Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Arrest Husband and Father-in-Law for Dowry Death in Shravasti
दहेज हत्या के वांछित पति व ससुर गिरफ्तार
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में पति संदीप और ससुर मंगल प्रसाद को गिरफ्तार किया। 23 वर्षीय संजना वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। मृतका की मां ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 2 May 2025 08:52 PM

श्रावस्ती। पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला निवासी संजना वर्मा (23) पत्नी संदीप कुमार का शव गुरुवार को फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। मृतका की मां ने तहरीर देकर ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, जेठानी व सास के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने पति संदीप व ससुर मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।