कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा
Shravasti News - श्रावस्ती में जातीय जनगणना के फैसले को लेकर राजनीतिक दलों के बीच श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की जीत बताते हुए धन्यवाद यात्रा निकाली। जिलाध्यक्ष विद्या मणि त्रिपाठी ने...

श्रावस्ती। जातीय जनगणना के फैसले को लेकर राजनीतिक दलों के बीच श्रेय लेने की भी होड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से इस फैसले को राहुल गांधी की जीत बताते हुए शुक्रवार को श्रावस्ती में धन्यवाद जुलूस निकाला गया। जिला कांग्रेस कमेटी श्रावस्ती की ओर से जिलाध्यक्ष विद्या मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में धन्यवाद यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से प्रण किए गए जातिगत जनगणना को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाकर लागू करवाया गया। इसके लिए धन्यवाद यात्रा निकाली गई है। वहीं अधिवक्ता अमन पांडेय ने कहा कि हमारे नेता जो कहते हैं वह करते हैं।
यात्रा में वसी उल्ला चौधरी, तपसी तिवारी, चंद्र पाल यादव, देवता दीन भारती, सतगुरु प्रसाद आर्या, मोहम्मद असलम खान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।