बांका : पाठक पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा, चालक व खलासी बाल-बाल बचे
बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के बोसी पाठक पुल के समीप शनिवार की सुबह

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के बोसी पाठक पुल के समीप शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश उसमें सवार चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं और वे दोनों बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में बोसी की ओर जा रहा था, तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और राहत कार्य में जुट गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में कोई भारी माल लदा हुआ नहीं था, जिससे बड़ी क्षति टल गई। अगर ट्रक में लोड ज्यादा होता या ट्रक सड़क के बीच किसी वाहन से टकराता, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।