Police Alert During Bhakiyu Mahapanchayat at GIC Ground महापंचायत में पुलिस-प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Alert During Bhakiyu Mahapanchayat at GIC Ground

महापंचायत में पुलिस-प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

Muzaffar-nagar News - शहर के प्रमुख चौराहों पर रही पुलिस फोर्स की तैनाती महापंचायत में पुलिस-प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद महापंचायत में पुलिस-प्रशासनिक सुरक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
महापंचायत में पुलिस-प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

जीआईसी मैदान में भाकियू की महापंचायत को लेकर शहर में पुलिस दिनभर अलर्ट रही। शहर के प्रमुख चौराहों पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था। डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी अभिषेक सिंह ने पंचायत शुरु होने से पहले जीआईसी मैदान में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पंचायत में वाहनों के आने से शहर में मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस दिनभर जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही। जनाक्रोश रैली भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता व धक्कामुक्की को लेकर जीआईसी के मैदान में महापंचायत की गई। सुबह से शहर में ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों से किसान जीआईसी मैदान में पहुंचने शुरु हो गए।

पुलिस ने प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहें मिनाक्षी चौक, शिवचौक, अस्पताल तिराहा,महावीर चौक, अलमासपुर चौराहा, टिकैत चौक, विश्वकर्मा चौक व शामली रोड पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस को तैनात कर दिया गया। दोपहर तक शहर के जीआईसी मैदान में भारी भीड पहुंच गयी। जीआईसी मैदान में भारी फोर्स तैनात किया गया था। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात नहीं, लेकिन जाम खुलवाने में असफल रही। गर्मी में जाम के कारण लोग बेहाल हो गए। दोपहर तक शहर में जाम की स्थिति बनी रही। सबसे अधिक महावीर चौक व सरकूलर रोड रहा। महापंचायत के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एसपी देहात आदित्य बंसल स्थिति का जायजा लेते रहे। ---- --लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना जीआइसी मैदान में महापंचायत होने के कारण टिकैत से शहर की तरफ वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था।इसी तरह वहलना चौक से भी वाहनों को भीतर नहीं आने दिया गया, जिससे लोग बसों से उतरकर ई रिक्शाओं से अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। इसी तरह शामली रोड पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।